क्या आप जानते है कि भारत ने प्रथम टेस्ट मैच कब और किसके साथ खेला था तो आईये जानते है.

भारत का प्रथम क्रिकेट मैच टेस्ट मैच के रूप में इंग्लैण्ड के विरुद्ध 25 से 28 जून वर्ष 1932 में खेला गया था

इस मैच में भारत के तरफ से कप्तान के रूप में C.K. NAYUDU और वही इंग्लैण्ड की तरफ से Douglas Jardine कप्तान थे

इस मैच में इंग्लैण्ड ने प्रथम पारी में 105.1 ओवर खेलकर 10 विकेट पर  259 रन बनाये थे

जिसमे इंग्लैण्ड की तरफ से  Douglas Jardine और          Les Ames ने क्रमशः 79 और 65 रन बनाये

प्रथम पारी का पीछा करते हुए भारत ने 93 ओवरों में 10 विकेट खोकर 189 रन बनाये 

प्रथम पारी में भारत के तरफ से C.K.Nayudu ने 40 रन एवं Naoomal Jeoomal ने 33 रन बनाये थे

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 110 ओवरों में 8 विकेट खोकर 275 रन बनाए

Arrow

भारत ने इंग्लैंड के 346 रनों का पीछा करते हुए अपने दूसरी पारी में 59.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 187 रन बनाए

भारत की तरफ से दूसरी पारी में अमर सिंह ने 51 रन तथा सैयद वजीर अली ने 39 रन बनाए

इस मैच को इंग्लैंड ने 158 रनों से जीत लिया था

Arrow
Arrow