ulcerative colitis क्यों होता है जानिए इसके होने का कारण

अल्सरेटिव कोलाइटिस में कोलन और रेक्टम की आंतरिक दिवारों में सूजन और अल्सर्स होते हैं। 

सामान्य लक्षण में पेट में दर्द, बार बार दस्त होना, वजन कमी, थकान, और गुदा से रक्तस्राव हों सकता है।

अल्सरेटिव कोलाइटिस एक क्रोनिक बिमारी है, जिसका अर्थ है कि इसे सामान्यत जीवनभर तक बना रह सकता है। 

अल्सरेटिव कोलाइटिस होने का सही कारण तो अज्ञात है, लेकिन असामान्य इम्यून सिस्टम को कमजोर होना है, जिसमें इम्यून सिस्टम ग़लती से कोलन की परत को हमला करता है।

आज के फास्ट फुड भरी जिन्दगी में अल्सरेटिव कोलाइटिस एक आम विमारी बनती जा रही है।

अल्सरेटिव कोलाइटिस के विषय में सही जानकारी कोलोनस्कोपी होने के बाद पता चलता है।

अल्सरेटिव कोलाइटिस में कोलन और रेक्टम की आंतरिक दिवारों में सूजन और अल्सर्स होते हैं। 

हमारी खराब दिन चर्या, देर रात तक जगना एवं अधिक मशालों का प्रयोग से इस बिमारी के होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

अल्सरेटिव कोलाइटिस से कैसे बचे और इसका इलाज हेतु यहां क्लिक करें।