Sushant Singh Rajput: ऐसी हस्ती जिसे भूल पाना किसी के लिए आसान नहीं

sushant singh rajput

Sushant Singh Rajput के बारे में हमने कभी भी नहीं सोचा था कि मात्र 34 वर्ष की उम्र में ही हम सभी को छोड़कर कर चला जायेगा।

21 जनवरी, 2024 को Sushant Singh Rajput की 38वीं जन्मतिथि पर उनके परिवार ही नहीं बल्कि उनके लाखों प्रशंसकों ने उन्हें याद किया। उनके बारे में सोचकर लोगो के आँखों में मानों आँशु भर आयें हों। उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक दिल छूने वाली तस्वीर को साझा किया है और उस तस्वीर के साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी लगाया है जिसे देखकर मानो ऐसा लग रहा है कि सुशांत सिंह हम लोगो के बीच ही मौजूद हों।

रिया चक्रवर्ती ने जनवरी, 2020 में अपने जन्मदिन पर सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुये दोनों ने अपने रिस्ते को लोगो के सामने अधिकारिक बना दिया। रिया चक्रवर्ती के विषय में बता दें कि वे सुशांत सिंह राजपूत कि गर्लफ्रेंड थी. सुशांत सिंह राजपूत कि मृत्यु के बाद उन्हें बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया था.

शोविक चक्रवर्ती जो कि रिया चक्रवर्ती के भाई हैं उन्होंने भी सुशांत की 38वीं जन्मदिवस पर उन्हें याद करते हुये अपनी और सुशांत की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है। उन्होंने इय पोस्ट के साथ एक सफेद हर्ट इमोजी को जोड़ा है।

Life Of Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी

sushant singh rajput

सुशांत सिंह का जन्म 21 जनवरी, 1986 को बिहार राज्य के पटना में हुआ था। इनके पिता का नाम कृष्ण कुमार सिंह और माता का नाम उषा सिंह था। उनके पिता बिहार राज्य हथकरघा निगम में एक तकनिकी अधिकारी के रूप में काम करते हैं। उनके पांच भाई-बहन हैं जिसमें सुशांत सिंह सबसे छोटे थे। उनके बचपन  का नाम गुलशन था। सुशांत के माता के मृत्यु के बाद उनका पूरा परिवार पटना से दिल्ली सिफ्ट हो गया था।

Sushant Singh Rajput's Career: सुशांत सिंह राजपूत के करियर कि शुरुआत

image source social media

सुशांत सिंह ने अपने करियर की टीवी सीरियल से की जो स्टार प्लस चैनल पर  किस देश में है मेरा दिल(Kis Desh Me Hai Mera Dil) (2008) नामक ड्रामा था। उसके बाद जी टीवी ने उनको अपने एक सीरियल पवित्र रिस्ता (Pavitra Rishta) (2009-11) में में प्रमुख भूमिका देकर उनको लोकप्रिय बना दिया।

इन्होंने फिल्मी दुनिया में वर्ष 2013 में आयी फिल्म काय पो छे! के साथ कदम रखा और सुशांत की आखरी फिल्म 2020 में रिलीज हुयी दिल बेचारा है, जिसके रिलीज होने के पूर्व ही Sushant Singh Rajput का देहान्त हो गया।

इनकी सबसे सुपरहित फिल्म एम0एस0 धोनी, द अनटोल्ड स्टोरी(M.S. Dhoni: The Untold Story) है जो वर्ष 2016 में  भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी जी के जीवनी पर बनायी गयी थी जिसमें सुशांत ने मुख्य भूमिका निभाई थी। पी0के0(P.K.) मूवी में भी इनकी भूमिका बहुत ही सराहनीय रही थी. इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह ने कोई फीस नही लिया था.

फिल्मी दुनिया से अलग सुशांत सिंह राजपूत की जीवन सादगी से भरा हुआ था। अपने शानदार अभिनय के कारण वे लोगो के दिलों पर राज करते थे।

Sushant Singh Rajput's death: सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु

image source social media

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुम्बई के बांद्रा में स्थित घर में मृत पाये गये थे। प्रारम्भिक सूचना के अनुसार उनके मौत का कारण आत्महत्या बताया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार वे पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे।

उनकी मौत के बाद मुंबई (Mumbai) पुलिस ने मौत के कारणों की जांच शुरू की और इसके तहत कई लोगों से पूछताछ की गयी जिसमें रिया चक्रवर्ती से सबसे ज्यादा पुछताछ हुयी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण दम घुटने के कारण बताया गया। जिस कारण उनके परिवार के लोग और प्रसंशकों ने सीबीआई जांच की मांग किये थे।

सुशाांत के मौत के पीछे षड़यंत्र होने की आंशका के आधार पर उनके पिता ने 28 जुलाई, 2020 को पटना के एक थाने में Sushant Singh Rajput की कथित महिला मित्र Girlfriend रिया और अन्य पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जिसमें उन्होंने अपने बेटे के साथ धोखाधड़ी करने और आत्महत्या के लिए उकसान का आरोप लगाया गया।

एफआईआर के बाद बिहार पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और प्रवर्तन निदेशालय ने भी संज्ञान लेते हुये इस मामले में धन के संदिग्ध लेनदेन को लेकर अपनी जांच शुरू की। 5 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच की सिफ़ारिश को स्वीकार कर लिया गया। सीबीआई ने 6 अगस्त को केंद्र से अधिसूचना मिलने बाद रिया चक्रवर्ती समेत अन्य छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। (एनसीबी) द्वारा भी रिया चक्रवर्ती समेत 5 लोगों पर केस दर्ज किया।

image source social media

नाम

सुशांत सिंह राजपूत

उपनाम (घर का नाम )

गुलशन

जन्म

21 जनवरी, 1986

जन्मस्थान

बिहार राज्य के पटना में

प्रारम्भिक शिक्षा

सेंट करेन्स हाई स्कूल 

पिता

कृष्ण कुमार सिंह

माता

उषा सिंह

भाई बहन

पांच भाई बहन

पहली फिल्म

काय पो छे!, 2013

आखरी फिल्म

दिल बेचारा (OTT) 2020

मृत्यु

14 जून, 2020

Scroll to Top