सचिन तेंदुलकर की बेटी (Sachin Tendulkar Daughter) का नाम सारा तेंदुलकर है, जिनका जन्म 12 अक्टूबर, 1997 को हुआ है। वे इस समय 26 वर्ष की हैं।

भारतीय क्रिकेट इतिहास में भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 1995 में अंजली तेंदुलकर (मेहता) के साथ विवाह की। सचिन तेंदुलकर जी को एक लड़का और एक लड़की है। उनके बेटे का नाम अर्जुन तेंदुलकर है जिनका जन्म 24 सितम्बर, 1999 में हुआ है, वे इस समय 24 वर्ष के हैं। वही सारा तेंदुलकर की बात करें तो वे इस समय 26 वर्ष की हैं। उनके 26वें जन्मदिवस पर उनके पिता ने टेलीग्राम पर लिखते हुये कहा कि “Happy birthday to the one and only! Hamari aankhon ka tara, Sara”। उनका यह पोस्ट सोशल मिडिया पर काफी वायरल हुआ।
सारा की शिक्षा: Sachin Tendulkar Daughter

सारा ने प्रारम्भिक शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की, और उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) से मेडिसिन में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। सारा ने मॉडलिंग में भी अपना किस्मत आजमा चुकी हैं।
सारा की जीवनशैली Sara's Lifestyle

- 26 वर्षीय सचिन तेंदुलकर की पुत्री (Sachin Tendulkar Daughter) सारा के बारे में कहा जाये तो वे किसी बॉलीवुड की सेलिब्रिटीज से कम नहीं है, क्योंकि उनका परिधान हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोरती है। उन्होंने अपना पहला डेव्यु एक विज्ञापन से किया. सारा के विषय में पिछले साल यह भी अफवाह आयी थी कि वे शहीद कपूर के साथ एक मूवी में डेव्यु करने वाली हैं, लेकिन बाद में इस विषय पर सचिन तेंदुलकर ने इस बात का खंडन किया और बताया कि उनकी बेटी का ऐसा कुछ करने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है।
- सारा तेंदुलकर के रिश्तों की बात करें तो ऐसा कहा जाता है कि वें भारतीय क्रिकेटर सुभमन गिल से साथ डेट कर रहीं है। किन्तु हाल ही में एक विडियो में सारा को शुभमन के दोस्त शुखप्रित सिंह के साथ नजर आ रही हैं. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सारा इस समय शुखप्रित को डेट कर रही हैं। इस बात से शुभमन गिल के फैन्स हैंरान हैं. सुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की लव स्टोरी काफी दिनों तक सुर्खियों में रही।
सारा तेंदुलकर के भाई Sara Tendulkar's Brother

सारा के भाई का नाम अर्जुन तेंदुलकर है. अर्जुन तेंदुलकर का पूरा नाम (अर्जुन सचिन तेंदुलकर ) Arjun Schin Tendulkar है. उनका जन्म 24 सितम्बर, 1999 को हुआ है. वें बाएं हाथ के तेज गेदबाज एवं बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.
कुछ महत्वपूर्ण बातें Some Important Facts
नाम (Name) | सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) |
निक नेम (Nick Name) | सारा |
जन्म (Date of Birth) | 1997 |
जन्मस्थान (Home Town) | मुंबई, भारत |
उम्र (Age) | 25 वर्ष |
पेशा (Profession) | माँडलिंग |
ऊंचाई (Height) | 5′ 4 इंच |
वजन (Weight) | लगभग 53 किलो |
स्कूल (School) | धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई |
कॉलेज (College) | यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन, लंदन |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | अविवाहित |
हॉबी (Hobby) | संगीत सुनना, फिल्में देखना और माँडलिंग करना |
धर्म (Religion) | हिंदू |